अनियंत्रित मारूती कार
से तीन लोग घायल।
सिद्धार्थनगर(राम आसरे)। जब तक तीब्रगामी रफ्तार में शासन व प्रशासन अंकुश नहीं लगाएगा तब तक ऐसी सड़क दुर्घटनाएँ आए दिन घटित होती रहेंगी। अनियंत्रित मारूती कार तीन लोगों को घसीटते हुए सड़क के किनारे पेड़ से टकराकर खॉई में गिरी जिससे तीन लोग घायल हो गए और सामने खड़ी एक स्पलेण्डर मोटर साईकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। इन घायलों मे से दो लोगों का पैर टूट गया।
जनपद सिद्धार्थनगर के थाना इटवा अन्तर्गत इटवा डुमरियागंज मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम करहिया सघन में रविवार को एक ट्रक का ओवरटेक करते समय मारूती कार अनियन्त्रित हो गई और सड़क के पूरब स्थित अज्ञाराम के मकान की तरफ जानें लगी कि अपने मकान के सामने अपने दो रिश्तेदारों से वार्ता कर रहे अज्ञाराम सहित दोनों रिश्तेदारों को घसीटते हुए नीचे खॉंई की तरफ जानें लगी कि आगे पेड़ पड़ जाने से मारूती कार पेड़ से जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। इटवा डुमरियागंज मार्ग पर इटवा से डुमरियागं जा रही एक तीब्रगामी मारूती कार नें ग्राम करहिया सघन निवासी अज्ञाराम अपने घर के सामने खड़े होकर अपनें दो अन्य रिश्तेदारों के साथ निमन्त्रण के बारे में आपसी कुछ वार्ता कर रहे थे कि इटवा से डुमरियागंज जा रही द्रुतगामी मारूती कार जिसका नम्बर एम. एच.43 ए. जे. 6389 है ने लगभग पचास वर्षीय अज्ञाराम सहित उनके दोनों रिश्तेदारों में 28वर्षीय धर्मेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम विरवापुर व 26 वर्षीय प्रमोद गुप्ता ज निमन्त्रण देने 50 वर्षीय अज्ञाराम के घर आए हुए थे और घर के बाहर खड़े होकर कुछ आपस में वार्ता कर रहे थे को तीब्रगामी कार ने अपने आगोश में ले लिया और तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पचास वर्षीय अज्ञाराम जो कार के नीचे दब गए थे ग्रामीणों द्वारा उन्हें बाहर निकाला गया किन्तु इनका दाहिना पैर टूट गया है। इसी प्रकार इनके रिश्तेदार धर्मेन्द्र गुप्ता का बॉंया पैर टूट गया। प्रमोद गुप्ता का एड़ी भी रगड़ के कारण जख्मी हो गया है।
बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में पँहुची इटवा पुलिस नें अग्रिम कार्रवाई करते हुए घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा पहुँचाया गया। जहॉं पर डाक्टर ने घायलों की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया गया।
इस तीब्रगामी अनियन्त्रित कार सामनें खड़ी स्पलेन्डर मोटर साइकिल जिसका नम्बर यू. पी. 55 ए. जे. 6405 है को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
0 Comments