जिलाधिकारी की गाड़ी के
सामने लेट गई लालमनी।
जौनपुर(राम आसरे)। जिले के केराकत तहसील में जिलाधिकारी के आने की सूचना पर चन्दवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव की लालमनी देवी भी पूर्व की भांति पहुंच गई। महिला ने अपनी शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई। लेकिन जिलाधिकारी के ध्यान नहीं देने पर वह एसडीएम कार्यालय के सामने खड़ी उनकी गाड़ी के ठीक सामने लेट गई। फिर क्या होना था, सुरक्षाकार्मियों ने महिला को उठा लिया और जिलाधिकारी के पास ले गए, जिलाधिकारी ने लालमनी की बात सुनी और एसडीएम राजेश चौरसिया तथा राजस्वकर्मियों को तत्काल मौके पर भेजकर समाधान का निर्देश दिया। अधिकारियों के रवैये से परेशान महिला ने जिलाधिकारी के सामने ही एसडीएम को बेईमान, लुटेरा कहने लगीं। इसके बावजूद एसडीएम और राजस्वकर्मी लालमनी को लेकर उनके घर चले गए।
जानकारी के अनुसार लालमनी देवी का उनके पडोसी से जमीन का बहुत पुराना विवाद हैं। जिसको लेकर लालमनी तहसील, जिला से लेकर मंडल तक का चक्कर काटती हैं, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला। मजे की बात यह है कि प्रदेश का लगभग हर अधिकारी उन्हें जानता पहचानता है, इस लिए नही की उनका खादी और ख़ाकी से पहचान है बल्कि इसलिए कि वो इतना ज्यादा पीड़ित हैं कि न्याय पाने की उम्मीद में अधिकारियों कर्मचारियों के सामने आया करती है। वे अधिकारियों को उनके सामने ही गाली देने को लेकर भी चर्चित हैं।
0 Comments