डीएम एवं एसपी ने तहसील चायल में सुनी आमजन की समस्यायें।

डीएम एवं एसपी ने तहसील

 चायल में सुनी आमजन

 की समस्यायें।


डीएम ने कहा कि आईजीआरएस एवं सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कौशाम्बी(राम आसरे)। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने तहसील चायल में आम-जन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में शिकायतकर्ता लवकुश पाल ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि जिला खादी ग्रामोद्योग से 05 लाख रुपए के ऋण हेतु पत्रावली एसबीआई बैंक प्रेषित की गयी किन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। शिकायतकर्ता शिवमोहन एवं रामपाल ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि फर्जी कागज से एक व्यक्ति द्वारा उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। ग्राम प्रधान फतेहपुर सहावपुर, विकास खण्ड-चायल ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि बंजर भूमि पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी चायल को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में बार एसोशिएसन के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चायल को तहसील में पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, प्रकाश की बेहतर व्यवस्था हेतु हाई मास्क एवं शौचालय आदि की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केसी राय एवं जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments