13 अक्टूबर को बारह पङहा ज़तरा पूजा स्थल सौंदर्यीकरण हेतु भूमि पूजन पाहन श्री बिरसा पाहन द्वारा संपन्न हुआ

13 अक्टूबर को बारह पङहा ज़तरा 

पूजा स्थल सौंदर्यीकरण हेतु भूमि पूजन 

पाहन श्री बिरसा पाहन द्वारा संपन्न हुआ



बारह पड़हा जतरा पूजा स्थल मिसिर गोंदा के जतरा देव खूंटा एवं मंच/स्टेज का सौंदर्यीकरण हेतु भूमि पूजा /शिलान्यास मौजा के मुख्य पाहन के द्वारा संपन्न हुआ : कृष्णा उराँव *

आज दिनांक 13.10.2022 दिन गुरुवार को बारह पड़हा जतरा पूजा समिति मिसिर गोंदा के द्वारा बारह पड़हा जतरा पूजा स्थल के जतरा देव खूंटा एवं मंच का सौंदर्यीकरण हेतु भूमि पूजा / शिलान्यास मौजा के पाहन श्री बिरसा पाहन जी के कर कमलों द्वारा एवं गांव के मुख्य बुद्धिजीवी श्री चिलगु लकड़ा जी एवं ग्रामवासीयों की गरिमामयी उपस्थिति में विधि विधान रीति रिवाज एवं परंपरागत रूप से पूजा सम्पन्न हुआ।

जतरा पूजा समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल उराँव ने कहा कि आज आदिवासी समाज इतना सक्षम और जागरूक है कि सरकार के बिना सहयोग से आदिवासी समाज के धार्मिक स्थल का सौंदर्यीकरण खुद कर रहे।

समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा उराँव ने कहा कि आज जतरा पूजा स्थल के जतरा देव खूंटा एवं मंच का सौन्दर्यीकरण हेतु भूमि पूजन होना बहुत खुशी की बात है। इस सौंदर्यीकरण योजना में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक श्री देव नारायण उराँव ,श्री सुरेश टोप्पो ,अजय उराँव ,अरुण उराँव ,सूरज मुंडा, कोषाध्यक्ष श्री ललित लिंडा , पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल उराँव का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

समिति के कोषाध्यक्ष श्री ललित लिंडा ने कहा की ना मंत्री , ना विधायक , ना सांसद , ना ही पार्षद जतरा देव खूंटा एवं मंच का सौंदर्यीकरण होगा सिर्फ और सिर्फ ग्रामवासियों के सहयोग से आगामी जतरा पूजा संपन्न होने के बाद काम शुरु होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक श्री एतवा मुंडा , मंगा उराँव , श्री अजय उराँव , एतवा बांडो , भानु उराँव , विवेक खलखो , समिति के पूर्व अध्यक्ष सम्मी गाड़ी , समिति के सचिव मुकेश लकड़ा , बसंती कुजूर , कोयली उराँव,शांति उराँव , पुतुल कच्छप , सोमारी उराँव , करमी पाहन , मंजू उराँव , बसंती टोप्पो , , राजेश उराँव , गोलू मुंडा , कोटवार लक्षमन नायक , संजय लकड़ा , सोनू तिर्की , सोनू खलखो , प्रकाश उराँव , सूरज पहान , सन्नी उराँव , प्रणय खलखो, बजरंग नायक , सुशांत उराँव , आलोक बाण्डो विनय बांडो , एवं ग्रामवासीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments