बारह गाँवो के पाहनो के साथ हुई बैठक
30 अक्टूबर 2022 को पारंपरिक रीति
रिवाजों के साथ होगी जतरा
पूजा : कृष्णा उराँव
आज दिनांक 09.10.2022 दिन रविवार को बारह पड़हा जतरा पूजा समिति मिसिर गोंदा के तत्वाधान में आगामी जतरा पूजा की तैयारी लेकर एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता श्री मौजा के पाहन श्री बिरसा पाहन ने किया और संचालन श्री समिति के अध्यक्ष कृष्णा उराँव ने किया।
मौजा के पहान राजा श्री बिरसा मुंडा ने कहा कि इस वर्ष 30 अक्टूबर 2022 को बारह पड़हा जतरा पूजा का आयोजन किया जाएगा । जतरा एवं अखड़ा स्थल में पहान एवं कोटवार के द्वारा विधिवत रूप से परंम्पारागत रीति रिवाज,विधि विधान , 12 मुर्गो की बलि प्रथा एंव धार्मिक कर्मकाण्ड से पुजा अर्चना सुनिश्चित किया जाएगा । समिति के अध्यक्ष श्री कृष्णा उराँव ने कहा कि आज जतरा पूजा की तैयारी को लेकर 12 गाँवो के पाहन के साथ बैठक हुई इसबार भी रीति रिवाजों के साथ जतरा पूजा सम्पन्न किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से जयपुर मौजा के पिंकल गाड़ी ,भीठा मौजा के सोनू पाहन , कोंगे जयपुर के नरेश पाहन , समिति के अध्यक्ष कृष्णा उराँव सचिव मुकेश लकड़ा , कोषाध्यक्ष ललित लिंडा , संरक्षक श्री देवनारायण उराँव , जग्गनाथ उराँव , मंगा उराँव , सुरेश टोप्पो , अजय उराँव , चिलगु लकड़ा , जग्गनाथ उराँव , नकुल तिर्की , अनिल उराँव , राजेश उराँव , कोटवार लक्षमन नायक , संजय लकड़ा , सोनू तिर्की , बिनोद राम ,अविनाश कुमार , सोनू खलखो , प्रकाश उराँव , आकाश तिर्की , शिबू टोप्पो , सूरजु उराँव , सूरज पहान ,नितिन लिंडा बबला राम , संजय उराँव , संजय उराँव , प्रणय खलखो , प्रदीप लकड़ा , दीपू लकड़ा , आलोक बाण्डो , राहुल एवं ग्रामवासीगण उपस्थित थे।

0 Comments