छापेमार टीम ने देख मिठाई विक्रेता दुकान
से छोड़ भागा, मिठाई की दुकान सीज
खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कम्प मचा
जालौन(राम आसरे)। बुंदेलखंड जनपद जालौन दीपावली पर्व के मौके पर दूषित व मिलावटी मिठाई सहित अन्य खाद्यान्न व पेय पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम लगाकर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर छापा मार कार्यवाही की। मंगलवार को एसडीएम कृष्णकुमार सिंह व सीओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल शंखवार ने नगर में मिठाई, सरसों तेल सहित अन्य खाद्य व पेय पदार्थों की दुकानों पर छापा मारकर जांच हेतु भेजे जाने के लिए नमूना भरा।
रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम खुटेला बाइक पर दूध का कंटेनर लेकर नगर में दूध बेचने आ रहा था। महेशपुरा रोड पर टीम ने दूध का नमूना भर लिया। सुभाष नगर में एक दुकान से सरसों के तेल का नमूना भरा गया। वहीं स्टेट बैंक के समीप टीम देखकर मिठाई विक्रेता शिवम अपनी दुकान खुली छोड़कर मौके से दौड़ लगाकर भाग गया। टीम ने उसकी दुकान सीज कर दी। पुरानी सागर चैकी तिराहे पर भी एक मिठाई विक्रेता टीम को देखकर दुकान की तेजी से शटर नीचे डाल रहा था जिसे टीम ने पकड़ लिया। फिलहाल आज की इस कार्यवाही से खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है।

0 Comments