गत सोमवार को कांके में बिशप
काउंसिल की एक बैठक
आयोजित की गयी
रांची,अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट : गत 10/10/2022 सोमवार को पी. एच. चर्च चूड़ी टोली कांके में झारखंड बिशप काउंसिल के द्वारा बैठक किया गया जिसमें आगामी 13 ,14, 15 ,16 अक्टूबर 2022, प्रतिदिन संध्या 5:00 से 9:00 तक सभा होगी स्थान सी .आई .पी. टीना मैदान कांके रांची में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ हैरी गोम्स तमिलनाडु होंगे। इस सभा में झारखंड के अलग अलग जिलों से मसीही विश्वासीयों को आमंत्रित किया गया है । इस सभा का मुख्य उद्देश्य झारखंड के विकास एवं उन्नति के लिए विशेष रुप से प्रार्थना की जाएगी, साथ बीमारों के लिए प्रार्थना की जाएगी बैठक में बिशप अनिल रैवेन, बिशप एम. एम. पांडा बिशप फूलचंद महतो बिशप डेनियल पुनराज बिशप सुरेश सांगा उपस्थित थे । यह जानकारी बिशप सुरेश सांगा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

.jpeg)
0 Comments