बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में रेस्क्यू बोट के
जरिए बाढ़ से पीडि़त लोगो को सुरक्षित
स्थान पर पंहुचाया गया।
सिद्धार्थनगर(राम आसरे)। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा थाना ढ़ेबरुआ की पुलिस, पीएसी तथा एसडीआरएफ टीम नें जानकारी के मुताबिक 12़ अक्टूबर को संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व अमित कुमार आनंद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा संयुक्त रुप से जनपद में हुई लगातार बारिश के दृष्टिगत नदियों में पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जनपद के थाना ढ़ेबरुआ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खजुरिया शर्की, अकरहरा आदि गांवों का भ्रमण/निरीक्षण किया जिसमें बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा भी लिया और अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए अब तक की गयी तैयारियों की समीक्षा भी किया। पानी का जहां बहाव बहुत ज्यादा है वहां के आवागमन को बन्द करवा दिया गया है तथा बाढ़ में फंसे हुए लोगों को जनपदीय पुलिस, पीएसी, एसडीआरफ की संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया भी गया। बचावकर्मी बाढ़ संभावित क्षेत्रों में पूर्णरुपेंण सेवा भाव से समर्पित होकर तत्परता से राहत-बचाव हेतु उपकरणों के साथ तैनात हैं।


0 Comments