जिस हिन्दु परिवार ने नौशाद को बेटा
माना उसी की नाबालिग बेटी से हैवानियत।
बलिया(राम आसरे)। एक नाबालिग हिन्दू बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश 14 अक्टूबर को हुई थी। 21 अक्टूबर को अस्पताल मे तड़प 2 कर दम तोड़ दिया। आरोप है कि उनके ही मोहल्ले के रहने वाले नौशाद ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने में नाकाम रहने पर उसकी हत्या का प्रयास किया। पीड़िता के पिता का कहना है कि उन्होंने नौशाद को अपने बेटे जैसा माना था।पीड़ित पिता के अनुसार, उनकी बेटी की आँखों में मरने का खौफ उन्हें दिखा था। मृतका के परिजनों की माँग है कि आरोपित नौशाद को भी तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतारा जाए। एक अन्य वीडियो में स्थानीय पुलिस की कार्रवाई पर संतोष प्रकट करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा कि जिले के पुलिस अधीक्षक ने उनकी मदद की है। इसी के साथ अपनी बेटी के अस्पताल के हालातों के संबंध में उन्होंने बताया कि मृतका के पूरे शरीर पर पट्टी बँधी थी। उन्होंने कहा कि पीड़िता सही से आँखें भी नहीं खोल पा रही थी और घटना के बाद वो कुछ बोलने में भी सक्षम नहीं थी। घटना नगरा थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव ताड़ीबड़ा की है। 13 साल की पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने बच्ची की दोनों हाथों की नसों को काट दिया गया था। चेहरे पर कई थप्पड़ मारे गए थे। बताया जा रहा है कि ऐसा पीड़िता द्वारा नौशाद की हरकतों का विरोध करने के बाद किया गया होगा। पीड़िता के पिता ने मीडिया को बताया है कि आरोपित नौशाद का घर उनके घर से केवल 10 मीटर की दूरी पर है। रिपोर्ट के अनुसार, मृतका अपनी सहेली के साथ मेला देखने के लिए गई हुई थी, जहाँ से नौशाद उसे घर तक छोड़ने के लिए कह कर साथ ले गया था। बाद में मृतका मेले से 5 किलोमीटर दूर मरणासन्न हालत में एक खेत से बरामद हुई थी।
फ़िलहाल, सुरक्षा के मद्देनज़र गाँव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस दौरान आरोपी ने न सिर्फ पीड़िता का गला दबाया गया, बल्कि हड्डियों को भी तोड़ कर पैरों को भी काटने की भी कोशिश की। 21 अक्टूबर को बच्ची ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने एक एनकाउंटर में बाद आरोपित नौशाद को अरेस्ट कर लिया। उसके घर पर बुलडोजर भी चल चुका है।

0 Comments