रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का मंडप और भंडार गृह हटाने का किया गया विरोध

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति का 

मंडप और भंडार गृह हटाने 

का किया गया विरोध



रांची, अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :आज राँची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा पंडाल के पास बने पूजा रूम और भंडार गृह सहित मंडप को हटाने पहुँची रेलवे पुलिस।काफी संख्या में स्थानीय लोगों और हिन्दू संगठनों ने विरोध कर रहे हैं उसमें भैरव सिंह , मुनचुन राय और महिला संगठन से भी लोग भी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments