घायल युवक कों एसडीएम संडीला ने अपने वाहन से सीएचसी पहुंचाकर कराया इलाज।

घायल युवक कों एसडीएम संडीला ने

 अपने वाहन से सीएचसी 

पहुंचाकर कराया इलाज।




हरदोई (राम आसरे)। लखनऊ हरदोई मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र के पावर हाउस के पास एक मोटरसाइकिल चालक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। इसी बीच उप जिला अधिकारी संडीला धीरेंद्र प्रताप सिंह परीक्षा ड्यूटी कर वापस तहसील आ रहे थे, उन्होंने घायल अवस्था में पड़े युवक को देखकर अपना वाहन रोककर घायल से जानकारी लेनी चाही, परंतु घायल युवक होश में न होने के कारण कुछ भी नहीं बता सका। उन्होंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक कछौना व एंबुलेंस को कॉल की।एंबुलेंस में विलम्ब के चलते उन्होंने घायल बिना देरी किए अपने वाहन से सीएचसी संडीला में लाकर भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया। घायल युवक ने पूछताछ में अपना नाम नीरज पुत्र भरोसे निवासी ग्राम रामपुर जमोखिया बेनीगंज बताया है। डॉक्टरों के अनुसार घायल खतरे से बाहर है। एसडीएम के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments