जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन
योजना के तहत हर घर नल योजना के
कार्यों की प्रगति की समीक्षा की
कनेक्शन दिए जाने की प्रगति धीमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मेसर्स एलएनटी को कार्यों में तेजी लाये जाने के दिए निर्देश
प्रयागराज (राम आसरे)। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल योजना के कार्यों की प्रगति के सम्बंध में संगम सभागार में बैठक करते हुए हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन दिए जाने की प्रगति धीमी पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मेसर्स एलएनटी को एक सप्ताह के अंदर कनेक्शन दिए जाने के कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस कार्य में प्रगति नहीं पायी गयी तो मेसर्स एलएनटी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जल निगम को क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कार्यों का अनुश्रवण करते रहने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, जल जीवन मिशन के क्वार्डिनेटर सहित जल निगम एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


0 Comments