झारखंड अधिवक्ता मंच की ओर से बिहार
क्लब में आज विधि व्यख्यान
का आयोजन किया गया
रांची , अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :आज अक्टूबर 2022 को झारखंड अधिवक्ता मंच के तत्वावधान में, स्थानीय बिहार क्लब हाॅल में एक विशेष विधि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. आदिश चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष, इंटरनेशनल काॅनशिल आफ जुरिस्ट, लंदन तथा अध्यक्ष, आल इण्डिया बार एसोसिएशन, द्वारा, अधिवक्ताओं, विधि व्याख्याताओं एवं विधि छात्रों के बीच व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। डॉ अग्रवाल ने झारखंड के अधिवक्ताओं की कम फीस पर ही न्याय दिलाने के प्रयासों के लिए प्रशंसा भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक एवं पूर्व सदस्य, झारखंड अधिवक्ता परिषद ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में पधारे गणमान्य व्यक्तियों को, झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष, श्री रविन्द्र कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ, शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर की गई। कार्यक्रम में श्री राजकुमार साहू, वरिष्ठ अधिवक्ता सह मुख्य संरक्षक, झारखंड अधिवक्ता मंच, के अलावा श्री जयेश कुमार, विधि व्याख्याता, श्री मिथिलेश कुमार पाण्डेय एवं श्री सचिन इन्दिवर, तथा विनोद श्रीवास्तव, नीशीमिता, श्रीष्टि, सुनयना, जाहिद, अविनाश, सौरभ, प्रशांत, कौशिकी, अजय, मुकेश आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांँची, के विधि व्याख्याता वकील श्री अभय सहाय जी ने किया।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है।

0 Comments