अराजक तत्वों ने स्कूल में घुसकर
प्रधानाचार्य के साथ की मारपीट
सोनभद्र(राम आसरे)। परिषदीय विद्यालयों में में बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने में लगे शिक्षक सुरक्षित नहीं है। शिक्षकों को अब इस बात का डर सताने लगा है कि कहीं उन पर ही असमाजिक तत्व हमला न कर दें। ताजा मामला कंपोजिट विद्यालय बबुरी का बताया जा रहा है। जहाँ असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द पटेल पर लाठी डंडे से हमला करते हुए गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी शिक्षक को दुबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित शिक्षक ने डॉयल 112 को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुँची डॉयल 112 ने पीड़ित को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली ले आयी। जहाँ घायल शिक्षक के मेडिकल मुआयना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद जिले के शिक्षकों में गहरा रोष है।
पीड़ित शिक्षक आनन्द पटेल ने बताया कि “आज विद्यालय में कक्षा 7 की किताबों का वितरण किया जाना था जिसको लेकर तैयारियाँ की जा रही थी तभी महेंद्र, उसके पुत्र तथा कुछ और लोगों द्वारा विद्यालय में घुसकर गाली-गलौज करते हुए उनके द्वारा मारपीट की गई तथा भविष्य में विद्यालय पर कदम रखने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी। घटना के बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना डॉयल 112 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची डॉयल 112 उन्हें लेकर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पहुँची। उन्होंने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।”

0 Comments