आरपीएस स्कूल में प्रथम शिक्षा मंत्री की 134 वी यौमें पैदाइश पर डिबेट का आयोजन आयोजन हुआ

आरपीएस स्कूल में प्रथम शिक्षा 

मंत्री की 134 वी यौमें पैदाइश पर 

डिबेट का आयोजन आयोजन हुआ


रांची पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में स्कूल के सेक्रेटरी मो. तौहीद के नेतृत्व में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के 134 वीं यौमे पैदाइश के अवसर पर रांची पब्लिक स्कूल में मौलाना आजाद डे भव्य रूप से मनाया गया I उक्त अवसर पर स्कूल में मौलाना आजाद पर डिबेट के साथ साथ रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से मो. तौहीद के साथ साथ रांची पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डा. जावेद अहमद, प्रिंसिपल सना जावेद, भाईस प्रिंसिपल शबाना परवीन सहित रांची पब्लिक स्कूल के छात्र, छात्राओं के साथ साथ स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित अनेक अभिभावकगण कार्यक्रम में शामिल थे I

Post a Comment

0 Comments