कचहरी की दूसरी मंजिल से
गोरखपुर के दारोगा को फेंकने
की कोशिश, वकील के ड्रेस में
पहुंचे थे आरोपित
प्रयागराज (राम आसरे) गोरखपुर में तैनात दारोगा नित्यानंद सिंह से प्रयागराज कचहरी में धक्का-मुक्की करने और दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने की कोशिश करने की घटना सामने आई है। वकील के ड्रेस में पहुंचे कुछ लोगों ने अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। दारोगा की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने रिटायर फौजी लालजी उर्फ पिंटू तिवारी और उसके चार साथियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। अशरफ के केस में गवाही देने एसीजेएम चार की कोर्ट में आए थे दारोगा नित्यानंद घटना तीन दिन पहले हुई थी। पीटीएस गोरखपुर में तैनात दारोगा नित्यानंद सिंह अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के मुकदमे में गवाही देने के लिए एसीजेएम चार की कोर्ट में आए थे। आरोप है कि शाम करीब साढ़े चार बजे जब वह गवाही देकर कोर्ट से बाहर निकले तो सीढ़ी के पास पिंटू तिवारी कुछ लोगों के साथ मिल गया। दूसरे मुकदमे को लेकर वह कहासुनी करते हुए धक्का देने लगा। अचानक उसने धक्का मारकर दूसरी मंजिल से नीचे गिराने का प्रयास किया।
भुक्तभोगी बोला- जांच में असलियत का पता चल जाएगा शोर शराबा मचने पर पैरोकार सिपाही समेत कुछ वकील आ गए और दारोगा को किसी तरह वहां से निकाला। नित्यानंद का आरोप है कि पिंटू ने उस पर हमला करने के लिए ही वकील की ड्रेस पहनी थी, जिसकी जांच से असलियत पता चल जाएगा।
पूर्व फौजी व चार साथियों पर केस दर्ज दारोगा ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 में पिंटू तिवारी ने धूमनगंज थाने में प्रदीप कुमार मालवीय समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वर्ष 2018 में उस मुकदमे की विवेचना उन्हें मिली थी, जिसमें गुणदोष के आधार पर फाइनल रिपोर्ट लगाई गई थी। पिंटू चार्जशीट दाखिल करने का दबाव बना रहा था। इसी को लेकर उसने कचहरी में घटना को अंजाम दिया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज राममोहन राय का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
0 Comments