भारतीय मीडिया फाउंडेशन के
तत्वाधान में अखिल भारतीय
पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता
अधिकार सम्मान सुरक्षा महासम्मेलन
वाराणसी की चिरईगांव स्थित
बनारस विला रेस्टोरेंट्स एवं स्विमिंग
सेंटर के प्रांगण में संपन्न हुआ।
वाराणसी। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश दिल्ली उत्तराखंड बिहार झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के भारी संख्या में पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए।
कार्यक्रम में समस्त मीडिया अधिकारियों ने पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकारों को लेकर एक निर्णायक जंग लड़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ अंसारी ने बताया कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन अपने मांग पत्रों को लेकर ज्ञापन देने के कार्यक्रम को 1 दिसंबर से पूरे भारतवर्ष में गतिशीलता से प्रारंभ करने जा रही है।
यह समस्त मीडिया अधिकारियों को मीडिया एवं कलमकार रत्न, निर्भीक निडर संवाददाता सम्मान रत्न एवं वेस्ट पत्रकार तथा उत्कृष्ट समाज सेवी रत्न एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए।
इस महासम्मेलन में संस्थापक ए के विन्दुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष मो आसिफ अंसारी, पालिसी मेकिंग सुप्रीम कमेटी के अध्यक्ष करन जौहर, राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, सांस्कृतिक फोरम की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नीना मोइत्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला सेल पूनम गुप्त, राष्ट्रीय सलाहकार मैनेजमेंट एवं सातवां सच के स्टेट ब्यूरो चीफ राम आसरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाल कृष्ण तिवारी, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमरंजन झा, केन्द्रीय अध्यक्ष अविनाश रंजन आदि मीडिया अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments