लव जिहादी को बचाने का आरोप लगा बजरंगियों ने किया चकेरी थाने के गेट पर हनुमान चालीसा पाठ

लव जिहादी को बचाने का आरोप

 लगा बजरंगियों ने किया चकेरी 

थाने के गेट पर हनुमान चालीसा पाठ


कानपुर नगर(राम आसरे)। प्रदेश में लव जिहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए कठोर कानून बनाया गया है। एक बार फिर से कानपुर नगर में लव जिहाद का जिन्न बाहर आ गया। बीते दिन बजरंग दल वा विहिप के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक लव जिहाद के दर्ज मामले में आरोपी को धाराओं में खेल करके बचाने का आरोप लगा चकेरी थाने के गेट पर हनुमान चालीसा पढ़ विरोध प्रदर्शन किया गया।

बीते दिन रविवार को बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अचानक से थाना चकेरी के गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना आरंभ कर दिया। जैसे ही पाठ आरंभ हुआ कोतवाल समेत पूरे थाने की पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक सी गई। जब सभी से प्रयोजन पूछा गया तो उन्होंने बताया की पाठ चकेरी थाने में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले को लेकर चकेरी पुलिस द्वारा लव जिहाद के आरोपी को राहत पहुंचाने का विरोध किया जा रहा है। सूचना पाकर सर्किल के एसीपी भी मौके पर पहुंच गए और इस दौरान बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं के बीच थोड़ी बहुत अनबन वाली कहासुनी की बातें भी हुई।
बीते पन्द्रह नवंबर को चकेरी चौकी के.डी. ए.चौराहे के पास रहने वाली एक दलित युवती ने जाजमऊ में रहने वाले आदिल खान उर्फ आदिल सिंह व उसके चार दोस्तों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए चकेरी थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है कि कि प्रार्थना पत्र देने के बावजूद चार दिन बाद अभियोग पंजीकृत हुआ किंतु उसमें भी पुलिस विभाग ने खेल करते हुए उचित धाराओं का प्रयोग न करते हुए आदिल के चार साथियों का नाम बाहर कर दिया गया।जिसके बाद लगातार लव जिहाद का शिकार युवती पर दबाव बनाते हुए मुकदमा वापस लेने की धमकियां दी जा रहीं हैं।युवती ने बताया कि उसके साथ आदिल व उसके साथियों ने एक नही कई बार मारपीट की व जबरजस्ती करने की कोशिश भी की थी।
एसीपी के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद विहिप और बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता शांत हुए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हेमंत सेंगर जिला मंत्री अजय सिंह जिला संयोजक आकाश यादव आनंद सिंह राकेश गुप्ता मुकेश यादव रचित मिश्रा संतोष दूबे रघुवीर यादव आलोक रामनरेश समेत सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments