जिला स्तरीय समन्वय समिति
(डीएलसीसी) की बैठक
उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निदेश
उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 17 नवंबर 2022 को जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार मंे आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, बैंकों के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, पीएमजीईपी, स्वयं सहायता समूह, विभिन्न पेंशन योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये।
केसीसी के आवेदनों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निष्पादन का निदेश दिया गया। बैंकों के प्रतिनिधियांे से उपायुक्त ने कहा कि केसीसी आवेदनों के तेजी से निष्पादन के लिए प्रत्येक प्रखंड कार्यालय बैंक की शाखा हो इसके लिए एसएलबीसी की बैठक में बातें रखें।
स्कूली छात्रों के बैंक खाता खोलने की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में करीब ढाई लाख स्कूली बच्चों के बैंक खाते खोले जाने हैं जिनके माघ्यम से उन्हें स्कॉलरशिप, यूनिफॉर्म, किट आदि की राशि दी जानी है। खाता खुलवाने के लिए फॉर्म की छायाप्रति के उपयोग के संबंध में लिखित आदेश के माध्यम से जिला के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को अवगत कराने का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
आधार इनेबल बैंक खाता के नियमित केवाईसी नहीं होने पर आधार सीडिंग की समस्या पर चर्चा करते हुए भी उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में योजनाओं के आवेदन के बिंदु पर भी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निदेश दिया गया कि बैंकों में भेजे गये लंबित आवेदन का जल्द से जल्द निष्पादन करायें।
0 Comments