प्रयागराज के समाज कल्याण
अधिकारी प्रवीण सिंह की छात्रवृत्ति
घोटाले की चल रही है जांच।
ब्लॉक भगवतपुर अंतर्गत संपन्न कराई गई शादियो मे भी हुआ जमकर भ्रष्टाचार।
प्रयागराज(राम आसरे)। जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण सिंह के खिलाफ छात्रवृत्ति घोटाले की भी जांच चल रही है। आरोप है कि गड़बड़ी कर 11 कालेजों के छात्रों को 70 लाख की छात्रवृत्ति बांटी गई। आपको बता दे कि प्रयागराज के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय कौड़िहार में प्रभारी प्रधानाचार्य और इसी विद्यालय की सुहवल सहनी इकाई में आपराधिक मुकदमों में फंसे अधिकारी को अधीक्षक बनाने और भुगतान में अनियमितता पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन की अवधि में प्रवीण सिंह निदेशालय समाज कल्याण लखनऊ से संबद्ध रहेंगे। प्रयागराज जनपद के समाज कल्याण विभाग मे जनपद स्तर पर ही नही बल्कि ब्लाक स्तर पर भी जमकर बंदरबांट हुआ है। भगवतपुर से कुल 6 बिन्दुओ पर बिन्दुवार सामुदायिक विवाह समारोह के संबंध मे जानकारी मांगी गई थी, जिसका गोल मोल जवाब देकर जिम्मेदार अधिकारी ने अपने कर्तव्य की इति श्री कर लिया है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि ब्लाक भगवतपुर मे अभी तक संपन्न कराई गयी शादिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। यह कह सकते है कि पूरी कि पूरी दाल ही काली है यदि जांच हुई तो प्रवीण सिंह की तरह ब्लॉक भगवतपुर मे बैठे जिम्मेदारो पर भी गाज गिरना तय है।
0 Comments