नेशनल हाॅकर फैडरेशन के तत्वाधान में रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट प्रांगण में वृहद आयोजन

नेशनल हाॅकर फैडरेशन के तत्वाधान

 में रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट

 प्रांगण में वृहद आयोजन



रांची, अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट : नेशनल हॉकर फेडरेशन के तत्वाधान में राँची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट के प्रांगण में नेशनल हॉकर सम्मीट हो रहा है। जो दिनांक 26-11-2022 से दिनांक 29-11-2022 तक हो रही है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, सिक्कम, अरूणाचल प्रदेश, आसाम, नागालैंड, पंजाब हरियाणा सहित 26 राज्यो एवं केन्द्र शासित राज्यों के हॉकर फेडरेशन के नेतृत्वा शामिल है।
रांची फूटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के नेतृत्व में देश भर से आए फुटपाथ दुकानदारों के नेतृत्वगत को गुलाब पुष्प देकर एवं ढोल-बाजों एवं मधुर संगीत से स्वागत किया गया। नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमा घोष कीे अध्यक्षता में आज कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के शहरी ऐडिशनल सेक्रेटरी (पूरे देश में फुटपाथ कानून को लागू करने का इंचार्ज) संजय कुमार सुप्रिम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोन्जाल्वेंस , झाररखण्ड सरकार के पूर्व शहरी विकास मंत्री सी ० पी ० सिंह , राज्य सभा सांसद महुआ माजी झारखण्ड सरकार के Urban Secretary विनय चौबे राँची नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन , झारखण्ड के प्रसिद्ध डॉ रमेश शरण, प्रखर शिक्षाविद डॉ० मोहन सिंह एवं झारखण्ड के बुद्धिजीविजन शामिल रहेगें। साथ ही इस राष्ट्रीय सम्मीट में, श्रीलंका, बंगलादेश,नेपाल, फिलीपींस के सर्विमान्य फूटपाथ दुकानदारों के नेतृत्व भी सम्मिलित रहेगे।

मणिपुर से क्षेत्री तामा, दिल्ली से संदीप वर्मा, बंगाल से मुराद हुसैन, उडिया से जायन्त दास, महाराष्ट्र से डाबरे, गुजरात से जय कुमार, केरल से सेमोबशीर, तेलंगाना से माँ० पाशा, तमिलनाडु से सिविलयम ,राजस्थान से मोहम्मद याकुब, हरियाणा से आर० येस० तिवारी।

फिलिपिन्स से ग्लेन यमता , बंगला देश अजिजा सुलताना, नेपाल शाहिल श्रेष्ठ सहित, श्रीलंका से तिलक सहित देश भर के सैकड़ों प्रतिनिधि शामिल है।
उक्त जानकारी महासचिव अनिता दास ने दी ।

Post a Comment

0 Comments