यातायात नियमों का करें पालन
सतर्कता से रुकेंगे हादसे
प्रयागराज(राम आसरे)। सूबे कि सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष नवंबर महीने को सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह के दृष्टिगत राजा कमलाकर इंटर मीडिएट कॉलेज शंकरगढ़ में छात्र एवं छात्राओं के क्लास रूम में यातायात के संबंध में थाना प्रभारी शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह के द्वारा जागरूक किया गया। यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर बच्चों को जागरूकता हेतु अवगत कराया गया और आगे इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि लोगों की सतर्कता से हादसे रुकेंगे साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी इसलिए यातायात नियमों का पालन जरूर करें और अपने अपने घर के सदस्यों एवं ग्रामीण जनों को भी यातायात नियमों के बारे में जानकारी साझा करें जिससे वन वे ट्रैफिक के नियमों के बारे में लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सके। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।
0 Comments