चोरी के आरोपी ने लगाई एसपी से
बेगुनाही की गुहार, शपथपत्र और
समर्थकों के साथ पहुंच एसपी कार्यालय
कौशाम्बी(राम आसरे)। करारी थाना क्षेत्र के नेता नगर में डॉ दिलीप के घर 50 हजार रुपए चोरी किए जाने के मामले में करारी थाना पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है चोरी का मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद नामजद आरोपी दर्जनों महिला पुरुष के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचा है और शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र देकर अपने को बेगुनाह बताने का प्रयास किया है। बताते चलें कि करारी थाना क्षेत्र के नेता नगर मोहल्ले मनोरमा देवी पत्नी डॉ दिलीप के घर 24 अक्टूबर को 50 हजार रुपए चोरी किए जाने के मामले में जमुना प्रसाद के नाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लेकि उसके समर्थक पुलिस के पास शपथपत्र लेकर पहुंचे और खुद को बेगुनाह बताते हुए आरोपो को झूठा बताया है। पुलिस कार्यालय पहुंचे जमुना प्रसाद और उसके परिजनों ने कहा कि उन्हें थाना पुलिस ने सलाह दिया है कि वह तमाम लोगों को लेकर के एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी बेगुनाही बताए। चोरी का नामजद आरोपी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पुलिस कार्यालय आया और शपथ पत्र के साथ शिकायती पत्र देकर अपने को बेगुनाह बताते हुए मुकदमा खत्म करने की अपील की है। इस दौरान अनीता देवी, गेंद कली, ननकी देवी, मोहिनी देवी, मेदी लाल, सोहनलाल, झलकारा देवी, रामलाल, संगम लाल, जमुना प्रसाद सहित तमाम महिला पुरुष मौजूद रहे।
0 Comments