पुलिस अधीक्षक ने नगर निकाय चुनाव के संबंध में गोष्टी कर दिया दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक ने नगर निकाय चुनाव 

के संबंध में गोष्टी कर दिया दिशा निर्देश



रायबरेली(राम आसरे)। आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपने आवास पर स्थित कमाण्ड हाउस में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के हेड मोहर्रिर और अपराध मुंशियों के साथ गोष्ठी कर दिशा निर्देश दिया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को आगामी नगर निकाय चुनाव में अपराधों की रोकथाम, अपराधियों के सत्यापन की कार्ययोजना एवं आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, पुलिस कार्यवाही के संबंध में विस्तार से बताया।इस दरम्यान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने समस्त क्षेत्रधिकारियों को बताया कि अपराधियों के सत्यापन हेतु प्रत्येक थानों पर एक रजिस्टर तैयार कर रखा जाए, जिसमें बीट के पुलिस कर्मी अपराधियों, चोर, लुटेरों आदि की जानकारी प्राप्त करें। उक्त रजिस्टर में थानाक्षेत्र का प्रत्येक अपराधी आकर अपने हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। पुलिस इन अपराधियों पर सतर्क नजर रखेगी। जिससे जनपद में होने वाली घटनाओं को शीघ्र ही अनावरण किया जा सके।इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव रायबरेली तथा समस्त क्षेत्राधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments