अतरौलिया में दबंगो दबंगों ने
उजाड़ दिया गरीब का आशियाना
आजमगढ़(राम आसरे)। स्थगन आदेश के बावजूद दबंग महिला को परेशान कर कर रहे हैं। मड़ई को उजाड़ दिया। महिला अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है। विपक्षी घर में घुसकर सामान उठा ले गए हैं। पुलिस ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की। सीओ ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थाना के दुराजपुर लगडा रिठिया गांव निवासी पीड़ित महिला सोनरजा पत्नी स्व हंसराज का आरोप है कि मेरी आबादी की ज़मीन पर विपक्षियों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। मेरी रिहायशी मंडई को मेरे ही गांव के दबंगों ने उजाड़ कर फेक दिया गया। घर में रखा सामान भी लूट लिया गया।
स्थानीय थाने में शिकायत की गई। पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इतना ही नहीं मेरी आबादी की जमीन का मामला दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है। विपक्षियों द्वारा मेरी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। उसके साथ लूटपाट भी की गई। मेरा इस जमीन पर कब्जा पुश्तैनी है।
विपक्षी मेरी जमीन को हथियाना चाहते हैं। शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है। क्षेत्राधिकारी गोपाल स्वरूप बाजपेई ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आता है तो जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments