साहू एकता मंच द्वारा आयोजित
सर्वजातीय निशुल्क बारहवां
सामूहिक विवाह केपी ग्राउंड
में हुआ संपन्न
प्रयागराज(राम आसरे)। जनपद में साहू एकता मंच द्वारा सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील कुमार 'पिंटू' सांसद सीतामढ़ी और संगम लाल गुप्ता सांसद प्रतापगढ़ उपस्थित रहे। विवाह समारोह में ही मुख्य अतिथि द्वारा साहू एकता मंच के पत्रिका का विमोचन किया, जिसमें सीतामढ़ी सांसद ने बताया कि यह सामूहिक विवाह बहुत बड़ा पुण्य का काम है जो राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू हर वर्ष की भांति लगातार साहू एकता मंच के द्वारा लगातार करते आ रहे है।
इनका कोई स्वार्थ छुपा नही है ये एक नेक कार्य करते है। ये समाज को दिशा ओर दशा बदलने का काम करते है। इनकी सोच यही है कि हमारा समाज में एक बदलाव हो सके, परिवर्तन हो सके तथा समाज को राजनीतिक भागीदारी मिल सके यही इनकी सोच है। इस साहू एकता मंच सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों की शादी कराई गई। जो बारात पत्थर गिरजाघर से बैंडबाजा, डीजे के साथ सभी दूल्हे को घोड़े पर सवार करके केपी ग्राउण्ड के मंडप तक पहुंचाया गया। सभी दूल्हे का स्वागत सुधा देवी ने तिलक लगाकर किया। जिसमें क्षेत्र समेत शासन-प्रशासन और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
इस सामूहिक विवाह में सुनील कुमार 'पिंटू' सांसद सीतामढ़ी, संगम लाल गुप्ता सांसद प्रतापगढ़, रामलोचन साहू, मक्खन लाल साहू, शंकर लाल साहू, मदनलाल साहू, शिवाकांत साहू, नरेन्द्र कुमार साहू, अलोक गुप्ता, गिरजा शंकर गुप्ता, पवन गुप्ता, नरेन्द्र साहू, आनन्द कुमार साहू उपनिरीक्षक उ.प्र.पुलिस, कमलेश कुमार साहू, नंद लाल साहू, रामप्रकाश साहू प्रधान, रमन कुमार साहू, हरिमोहन साहू, रोहित साहू, अजय कुमार साहू, जंगी लाल गुप्ता सहित आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
0 Comments