डेंगू से महिला अधिवक्ता समेत दो की मौत

डेंगू से महिला अधिवक्ता

 समेत दो की मौत


प्रयागराज(राम आसरे)। जनपद में बुधवार 30 नवंबर 2022 को एक बार फिर डेंगू का विकराल रूप सामने आया। डेंगू से एक महिला अधिवक्ता समेत दो लोगों की मौत हो गई। साफ है कि डेंगू का डंक अब भी जानलेवा बना हुआ है, जबकि कहा जाता है कि ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू का कहर धीरे-धीरे कम हो जाता है।

30 वर्षीय अधिवक्ता स्मृति कार्तिकेय का पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को रसूलाबाद घाट पर किया गया । राजापुर निवासी राकेश बनौधा की पुत्री स्मृति के निधन की खबर जिसने भी सुनी अवाक रह गया। उन्हें करीब से जानने वालों की आंखों में आंसू आ गए।

स्मृति अपने कानूनी पेशे के अलावा समाज सेवा में भी अग्रणी थीं। कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद की थी, वहीं एसिड अटैक से जुड़े मामलों में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए नि:शुल्क अपना केस लड़ा था। पिता राकेश बनौधा ने बताया कि कुछ दिनों तक मेदांता अस्पताल में बेटी का डेंगू का इलाज चला, जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे पीजीआई ले जाया गया।

Post a Comment

0 Comments