प्रेस वार्ता :झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन का विरोध मार्च 15 जनवरी को

प्रेस वार्ता :झारखंड क्रिश्चियन

 यूथ एसोसिएशन का विरोध

 मार्च 15 जनवरी को



रांची अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :झारखंड, क्रिश्चियन युथ एसोसिएशन के द्वारा अगामी 15.01.2023 को आयोजित विरोध मार्च के संबंध में प्रेस विर्ता किया गया। जिसमे JCYA के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष अलविन लकड़ा, JCYA पास्टर विंग के अध्यक्ष सुनीत तिग्गा ने सामूहिक रूप से कहा कि क्रिसमस त्योहार के माहौल में छतीसगढ़, झारखण्ड के विभिन्न जिलों में ईसाई समुदाय को चिन्हीत कर धर्मातरण का झूठा आरोप लगाकर चर्चो में घुस कर असमाजिक तत्वों के द्वारा तोड़-फोड़ कर ईसाई भाई-बहनों के साथ मार पिट अभद्र व्यवहार और चर्चो से मसीही भाई बहन को भगाया गया और राज्य में आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया जिसके विरोध में दिनांक 15 जनवरी 2023 को समय 12 बजे से जी. ई. एल चर्च कैम्पस गोस्सनर थियोलिजिकल कालेज मैदान में पूरे मसीही समुद्राय पूरे चर्चे से हजारों के संख्या में जमा होकर मोराबादी मैदान बापू बाटिका तक विरोध मार्च करेंगे कार्यकारी अध्यक्ष अल्विन लकड़ा ने कहा भारत धर्मनिरपेक्ष देश है जिसमें सभी धर्मो को अपना-अपना धर्म मानने और धर्म का प्रचार-प्रकार का आर्टिकल 25 संविधान में अधिकार दिया गया है। इस तरह का अमानवीय घटना सविधान का आर्टिकल 25 का खुला उल्लंघन है जिसके तहत दोषियों पर कड़ी कारवाई होना चाहिए, संरकक्षक सुजीत कुजूर ने कहा ईसाई समाज से अमन चैन शांति और आपसी सौहार्द को पसंद करता? जिसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। केन्द्रिय सलाह‌कार दुर्गा नायक ने कहा सरकार दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कारवाई करे, साथ में लोगों को अपील करते हैं। 15 जनवरी को भारी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया।

उक्त जानकारी महासचिव विकास तिर्की ने दी।

Post a Comment

0 Comments