अभिषेक तिवारी पुत्र ज्योतिष कुमार तिवारी द्वारा फर्जी अपहरण की सूचना देकर थाना शिवकुटी में पंजीकृत कराये गये अभियोग का थाना शिवकुटी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण

अभिषेक तिवारी पुत्र ज्योतिष कुमार

 तिवारी द्वारा फर्जी अपहरण की 

सूचना देकर थाना शिवकुटी में 

पंजीकृत कराये गये अभियोग का 

थाना शिवकुटी पुलिस व एसओजी

 की संयुक्त टीम द्वारा 24 घण्टे 

के अन्दर सफल अनावरण


प्रयागराज (राम आसरे)। गुरुवार को अभिषेक तिवारी पुत्र ज्योतिष कुमार तिवारी निवासी ग्राम मनवा रतनपुर पोस्ट जलालपुर सहरा अम्बेडकरनगर (जो गोविन्दपुर हनुमान मन्दिर के पास थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था) द्वारा स्वयं समय लगभग 14.30 बजे थाना शिवकुटी पुलिस व अपने परिजनों को सूचना दी गयी कि मुझे तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर काले रंग की डिजायर कार में ले जाकर सूनसान स्थान में रखा गया है तथा अवैध फिरौती की माँग की जा रही है। अभिषेक तिवारी के पिता ज्योतिष कुमार तिवारी की तहरीर पर थाना शिवकुटी में मु0अ0सं0 014/2023 धारा 364 ए भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
थाना शिवकुटी पुलिस व एस० ओ०जी० की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये अभिषेक तिवारी की तलाश प्रारम्भ की गयी जिसे 24 घण्टे के अन्दर पुलिस टीम द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया।

पूछताछ विवरण:-

पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आयी कि सूचनाकर्ता अभिषेक तिवारी के मोबाइल पर अज्ञात वीडियो कॉल आने एवं उसको देखने के उपरान्त उनके द्वारा की गयी अनुचित धन की माँग को पूर्ण करने के उद्देश्य से अपने दोस्तों व परिजनों से रुपये लेकर उन्हें भेजने हेतु कॉलर / सूचनाकर्ता अभिषेक तिवारी उपरोक्त द्वारा फर्जी अपहरण की भ्रामक सूचना थाना शिवकुटी पुलिस को देकर अनावश्यक रूप से गुमराह किया गया। उक्त सम्बन्ध में सूचनाकर्ता के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
बरामद फर्जी सूचनाकर्ता का नाम पता-

अभिषेक तिवारी पुत्र ज्योतिष कुमार तिवारी निवासी ग्राम मनवा रतनपुर पोस्ट जलालपुर सहरा अम्बेडकरनगर
पंजीकृत अभियोग:-

मु0अ0सं0 014/2023 धारा 364 ए भा0द0वि0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज
बरामद करने वाली पुलिस टीम का विवरण:

1. थानाध्यक्ष मनीष कुमार त्रिपाठी थाना शिवकुटी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
2. उ0नि0 राजेश उपाध्याय एस०ओ०जी० प्रभारी मय टीम पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
13. उ0नि० आशीष कुमार प्रभारी एस०ओ०जी०नगर मय टीम पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
4. व0उ0नि0 उमाकान्त थाना शिवकुटी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
5. उ0नि0 अनुरुद्ध कुमार थाना शिवकुटी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
6. उ0नि0 दीपक कुमार थाना शिवकुटी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
7. का0 मनीष कुमार यादव थाना शिवकुटी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
8. का0 वासु सिरौलिया थाना शिवकुटी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज

Post a Comment

0 Comments