25 जनवरी मतदाता दिवस पर भारतीय मतदाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे एवं संस्थापक एके बिंदुसार ने दी देशवासियों को बधाई एवं निडर तथा निष्पक्ष होकर वोट करने की किया अपील।

25 जनवरी मतदाता दिवस पर 

भारतीय मतदाता महासभा के 

राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे एवं 

संस्थापक एके बिंदुसार ने दी देशवासियों 

को बधाई एवं निडर तथा निष्पक्ष

 होकर वोट करने की किया अपील।



नई दिल्ली। भारतीय मतदाता महासभा के नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में भारतीय मतदाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे जी ने समस्त देशवासियों को मतदाता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सशक्त भारत के निर्माण के लिए हम सभी मतदाता बंधुओं को जाति और धर्म से ऊपर उठकर निडर होकर निष्पक्ष तरीके से मतदान करना होगा। इसके लिए आज हम लोग यह संकल्प लें किसी भी राजनीतिक दल या राजनेता के बहकावे में न आकर बल्कि समाज में साफ-सुथरे अच्छे छवि के उम्मीदवार को ही वोट करें, चाहे वह आजाद उम्मीदवार क्यों न हो।
भारतीय मतदाता महासभा एवं बीएमएफ के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि एक वोट की कीमत को हम सभी को समझना होगा।
एक वोट हमारी मां, बहन, बहु, बेटी के इज्जत के समान है और इसे सोच समझकर किसी भी प्रत्याशी को देना चाहिए, जो लोग हमारे वोट के बल पर सरकार बनाते हैं इसलिए कि देश समृद्ध हो, देश के नागरिकों का भला हो लेकिन वही वह लोग वोट पाने के बाद सत्ता हासिल करने के बाद देश के नागरिकों पर हुकूमत करने लगते हैं। यह भूल जाते हैं कि देश का असली मालिक मतदाता है। इसलिए अब मतदाता बंधुओं को अपनी ताकत को समझना होगा और आने वाले दिनों में स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को वोट करें। अगर आपको उम्मीदवार पसंद नहीं आता है तो आप संविधान के कैंडिडेट नोटा के सामने वाला बटन दबाकर शत प्रतिशत मतदान करके भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाये।
उन्होंने 25 जनवरी मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त मतदाता बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय मतदाता महासभा के बैनर तले संगठित होकर के मतदाता आयोग गठन करने की आवाज को आप लोग जोरदार तरीके से बुलंद करें।

Post a Comment

0 Comments