शिल्पीयों को प्रोत्साहित करने से देश तथा लोगों का होगा विकास: अब्दुल्लाह सहायक निदेशक

शिल्पीयों को प्रोत्साहित करने से

 देश तथा लोगों का होगा विकास: 

अब्दुल्लाह सहायक निदेशक




वाराणसी(राम आसरे)। थिमेटिक हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन अत्यधिक प्रासंगिक एवं उपयोगी है ऐसे ही आयोजनों से प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सकता है क्योंकि शिल्पियों को प्रोत्साहित करने से देश तथा लोगों का विकास होगा।
उक्त उदगार कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं आयोजक ललितपुर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ललितपुर के द्वारा दीनदयाल हस्तकला संकुल टीएफसी वाराणसी में 10 दिवसीय थिमेटिक हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन अवसर पर अब्दुल्लाह सहायक निदेशक हस्तशिल्प वाराणसी ने कही।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपेश मौर्य सहायक निदेशक हस्तशिल्प, विनय कुमार सिंह एचपीओ, रामजी त्रिपाठी एचपीओ, दिव्य प्रकाश एचपीओ, शेर सिंह सीटीओ एवं राजेश पाल उपस्थित रहे। फीता काटकर उद्घाटन के उपरांत कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी 20 स्टालों का अवलोकन किया गया। आयोजक मंडल द्वारा आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। उक्त प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अब्दुल्लाह सहायक निदेशक हस्तशिल्प ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक ही छत के नीचे ललितपुर की सुप्रसिद्ध जरी के उत्पाद की विभिन्न तरह की वस्तुएं लगाना निश्चित ही सरकार की योजनाओं को और शिल्पियों को प्रोत्साहित करने से देश तथा लोगों का विकास के पथ पर अग्रसर होगा। विभिन्न तरह का स्टाल लगाना उत्साहवर्धक है। शिल्पियों को और बेहतर करने के लिए उन्होंने प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपेश मौर्य सहायक निदेशक हस्तशिल्प ने कहां की हस्तशिल्प को बढ़ावा देना उनकी स्थिति को मजबूत करना ही हस्तशिल्प का उद्देश्य है। हस्तशिल्प के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। इस तरह का प्रयास सभी जगहों पर होना चाहिए। ऐसे आयोजन होने से शिल्पियों में उत्साह बढ़ता है इस तरह के थिमेटिक प्रदर्शनी के आयोजन से शिल्पीयों के रोजगार में वृद्धि होती है। इस अवसर पर आयोजक संस्था के प्रबंध निदेशक ने आए हुए सभी अतिथियों हस्तशिल्पियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया किया। प्रबंध निदेशक ने इस थिमेटिक हस्तशिल्प प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया इस मेले में ललितपुर के जरी शिल्प के 20 हस्तशिल्पी भाग ले रहे हैं तथा इनके बनाए हुए जरी शिल्प के उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री हेतु उपलब्ध है।
थेमेटिक हस्तशिल्प प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से परवेज अरमान, मीरा वर्मा, डिजाइनर बबीता वर्मा, डिजाइनर वीरेंद्र सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक अधिकारी कर्मचारी गण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments