भारतीय मतदाता महासभा आगामी
नगर निकाय एवं नगर पंचायत के
चुनाव में निभाएगी अपनी अहम भूमिका।
नई दिल्ली। भारतीय मतदाता महासभा नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय से जारी बयान में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे जी ने कहा कि भारतीय मतदाता महासभा की ओर से रणनीति बनाई गई है। उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय एवं नगर पंचायत के चुनाव में भारतीय मतदाता महासभा के उद्देश्यों को अपने घोषणापत्र में शामिल करने वाले उम्मीदवारों को भरपूर समर्थन दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश के समस्त मतदाता बंधुओं की अगुवाई भारतीय मतदाता महासभा के बैनर तले किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार जी के अगुवाई में ही भारतीय मतदाता महासभा का स्थापना हुआ है जिनके दिशा निर्देशन में हमें भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार मैनेजमेंट पद के साथ-साथ भारतीय मतदाता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व भी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारतीय मतदाता महासभा देश के मतदाताओं को एक मंच पर लाने की मुहिम चला रही हैं।
उन्होंने कहा कि महासभा की ओर से निर्णय लिया गया है कि जो पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुद्दे पर चुनाव मैदान में उम्मीदवार बनेंगे उन्हें भारतीय मतदाता महासभा अपना पूरा समर्थन देगा।
उन्होंने देश के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आप संगठित होकर भारतीय मतदाता महासभा के बैनर तले अपनी एकता अखंडता का प्रदर्शन करें। जब तक आप एक संगठन के रूप में अपने को नहीं दिखाएंगे तब तक आपका अधिकार सम्मान मिलने वाला नहीं है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुद्दे पर भारतीय मतदाता महासभा के साथ-साथ भारतीय मीडिया फाउंडेशन भी उन सभी उम्मीदवारों के साथ सहयोग करेगा जो पत्रकार हितों के लिए चुनावी मैदान में अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल से भारतीय मतदाता महासभा का कोई तालमेल नहीं है और न ही किसी प्रकार का समझौता या गठबंधन है।
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने वाले पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज का कोई भी प्रबुद्ध जन अगर चुनावी मैदान में उम्मीदवार बनता है तो उनके बारे में सिर्फ विचार किया जाएगा।

0 Comments