विधायक का भतीजा हूं, कार से उतरे युवक ने दिखाया रौब

विधायक का भतीजा हूं, कार से

 उतरे युवक ने दिखाया रौब


बरेली(राम आसरे)। जनपद मे एक बार फिर से कुछ युवकों ने विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर फायरिंग की और फरार हो गए। देर रात हुई इस घटना के बाद से जिले में हड़कंप मच गया। यह घटना बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रावास के बाहर घटी, जब देर रात कुछ युवक अपनी जीप से वहां पहुंचे और छात्रावास के बाहर चाय की दुकान पर किसी बात पर कहासुनी हुई। इतने में कार से उतरे एक युवक ने खुद को विधायक का भतीजा बता कर कहा कि कोई कुछ भी कर ले, उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा और हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गया। देर रात हुई इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षा प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर आरोपी लड़कों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments