वन टेक एंटरटेनमेंट बैनर के तले
वाराणसी में जल्द ही शुरू होगी
भोजपुरी फिल्म देवरा बेईमान की शूटिंग
वाराणसी(राम आसरे)। वन टेक एंटरटेनमेंट बैनर के तले भोजपुरी फिल्म देवरा बेईमान की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी इस फिल्म में मुख्या भूमिका में राकेश चौबे (सिंगर व अभिनेता) है जिनकी बतौर अभिनेता यह पहली फिल्म है जबकि राकेश चौबे ने कई भोजपुरी कलाकारों के लिए पार्श्व गायन किया है अब वह खुद अपने लिये करेंगे। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री गाजीपुर की इति सिंह है जो इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में अपना पदार्पण करेंगी।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक अमित सिंह (वन टेक एंटरटेनमेंट के ओनर) है ये इनकी तीसरी फिल्म है। फिल्म के संगीतकार वाराणसी के दिलीप पाण्डेय उर्फ़ गुड्डू है। गीतकार नौसाद खान, अजय विश्वकर्मा और आशुतोष है। आपको बतादें कि फिल्म की कथा और पटकथा भी नौसाद खान ने लिखा है. फिल्म के कार्यकारी निर्देशक हाशिम खान है।
फिल्म के कथा और पटकथा लिखने वाले गीतकार नौसाद खान ने हमारे संवाददाता को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि आज कल देवर भाभी के रिश्ते को लेकर लोगो के मन में कुरीतियों ने घर कर लिया है। इस फ़िल्म के जरिये हम इन कुरीतियों के खिलाफ लोगो को जगाने की कोशिश कर रहें है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से आज कल भोजपुरी गाने या फ़िल्में आ रही है जिसमे मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही है ऐसी फिल्मों या गानों को आप अपने परिवार में बैठकर ना ही सुन सकते है और ना ही देख सकते है लेकिन ये जो हम फिल्म बनाने जा रहे है। यह पूरी तरह पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख भी सकेंगे और सुन भी सकेंगे।
वही फिल्म के निर्माता निर्देशक अमित सिंह ने कहा कि ये जो फिल्म देवरा बेईमान हम बनाने जा रहे है यह एक नए ट्रेंड को लेकर आएगा हो सकता है इस फिल्म को देखने के बाद लोगो की सोच देवर भाभी के रिश्ते को लेकर बदल जाय। अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिए एक मिल का पत्थर साबित होगा।
निर्माता निर्देशक अमित सिंह ने फिल्म के शूटिंग और रिलीज के बारे में बताते हुए कहा कि इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में ही होगी और जल्द से जल्द शुरू करने वाले है और फिल्म सितम्बर तक आपको सिनेमा घरों में देखने को मिल सकती है और फिल्म का मुहूर्त भी जल्द ही वाराणसी में किया जायेगा।
मीडिया से बात करते हुए फिल्म देवरा बेईमान के संगीतकार दिलीप पाण्डेय ने बताया कि मेरा तो काम ही है फिल्मों में संगीत देना। लेकिन मै यह जरुर कहूँगा की इस फिल्म के जो गाने है जिसको नौसाद खान ने लिखा है। इन गानों को आप चाहे घर हो या बहार हो या फिर परिवार में बैठकर सुनना चाहते है तो आप सुन सकते है क्योकि इस फिल्म देवरा बेईमान के जितने भी गाने है वो सभी पारिवारिक और रिश्तों की अहमियत को ध्यान में रख कर लिखे गए है।

0 Comments