गैर जनपद से बेरोजगारों को ठगने
आये दो महिलाओं समेत आधा
दर्जन ठग गिरफ्तार
जौनपुर(राम आसरे)। भोले भाले बेरोजगारों को ठगने के लिए गैर जनपद से आकर नगर में डेरा डाले दो महिलाओं समेत आधा दर्जन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग बेरोजगारों को अपनी जाल में फंसाने के लिए हाईटेक शो रूम बनाया था तथा अच्छी जॉब दिलाने के लिए प्रचार प्रसार का प्रयोग कर रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार के अनुसार इस रैकेट का शिकार एक युवक ने थाना लाइन बाजार रपट दर्ज कराया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच के क्रम में थानाध्यक्ष लाइन बाजार आदेश त्यागी, उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मय हमराह व उ0नि0 रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस के साथ धन्नेपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि धन्नेपुर चौराहे पर मौर्या मेडिकल के बगल में पाल साहब के मकान में कुछ लोग नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं तथा फर्जी नियुक्ति पत्र देते हैं। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मुखबिर के साथ पाल साहब के मकान पर पहुँची। उच्चाधिकारियों के निर्देश व नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मकान की तलाशी ली गई तो कुछ व्यक्ति व महिला मिली जिनसे उनका नाम पता पूछा गया तथा कमरे से ही 12 मोबाइल 03 गूगल-पे बार कोड, 03 बैग में नौकरी दिलाने वाले विज्ञापन पम्पलेट, एक बैग मे कुल 210 फर्जी भरा हुआ फार्म, 12 एटीएम, 04 मोहर, एक मोहर पैड 01, वाईफाई एयरटेल राउटर, 04 फर्जी आईडी पर बनी सीम, तलाशी के 4615 रुपये तथा आफिस के बाहर खङा एक मोटर साइकिल व 01 अल्टो मारुती कार बरामद हुई। कङाई से पूछताछ पर पकङे गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद जौनपुर व आसपास के जनपद में विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर पम्पलेट छपवाकर सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर देते हैं, जब पम्पलेट पर छपे हुए मोबाइल नम्बरों पर काल आती है तो रजिस्ट्रेशन के नाम पर दिल्ली के रहने वाले मो0 सोएब के मो0नं0 – 9058387535 तथा कानपुर के अनुराग कुमार के मो0नं0 – 9260902553 पर फोन पे के माध्यम से पैसा मंगाते हैं, तथा फर्जी नियुक्ति पत्र जरिए व्हाट्सएप भेज देते है तथा ड्रेस व ट्रेनिंग के नाम पर और पैसे की मांग करते है, तथा पैसा मिलने के बाद ज्वाइनिंग मांगने पर समय देकर टालमटोल करते रहते है, जब काफी पैसा इकठ्ठा हो जाता है तब हम लोग आफिस बन्द करके भाग जाते हैं तथा इस्तेमाल किए सिम को बन्द कर तथा पुनः दूसरे जनपद में फर्जी आईडी से नया सिम लेकर पुनः कार्य शुरू करते है। पकङे गये अभियुक्तों को उनके अपराध का बोध कराकर हिरासत पुलिस लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उपरोक्त अभियुक्तों के द्वारा किए गए अन्य जनपदों में किए गए अपराधों से सम्बन्धित अभियोगों की जानकारी की जा रही है।
बरामदगी का विवरण –
1.12 मोबाईल, 03 गूगल-पे बार कोड, 03 बैग में नौकरी दिलाने वाले विज्ञापन पम्पलेट, एक बैग मे कुल 210 फर्जी भरा हुआ फार्म, 12 एटीएम, 04 मोहर, एक मोहर पैड, 01 वाईफाई एयरटेल राउटर, 04 फर्जी आईडी पर बनी सीम, तलाशी के 4615 रुपये तथा आफिस के बाहर खङा एक मोटर साइकिल व 01 अल्टो मारुती कार।

0 Comments