अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा में निदेशक अकिलूर्रह्मान नें झंडोतोलन किया

अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा में

 निदेशक अकिलूर्रह्मान 

 नें झंडोतोलन किया 





26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोरंडा अल हेरा पब्लिक स्कूल में स्कूल के निदेशक अकिलुर्रह्मान ने 9,30 बजे झंडा फहराया इस अवसर पर स्कूल के छात्र ,छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत के बाद कई रँगा रंग कार्यक्रम पेश किए स्कूल की प्रचार्या नौशाद परवीन ,एवं शिक्छा,नुशरत परवीन, बुशरा परवीन,निदा ,रिज़वाना खानम,नाज़िया ,फराह खान,नुबा परवीन,नौशीन,सालेह,रिम्शा,सालेह,ज़ीनत, रोमना, शीबा परवीन,सिमरन,रुही,फिदोस राबिया परवीन ,सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच स्कूल के बच्चों ने सविधान के बारे में अपनी बातें रक्खी

स्कूल के छात्रों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के निदेशक अकिलुर्रह्मान ने कहा कि हमारा भारत का सविधान दुनियां का सबसे बेहतर लिखित सविंधान है जो हम सबको इस देश मे बराबरी का हक देता है सभी वर्ग एवं जाती को एक दूसरे से जोड़े रखता है हमारे इस सविधान को तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन लगे और 26 जनवरी 1950 में यह सविधान हमारे देश में लागू हुआ हम सबको अपने देश के प्रति जागरूक होकर इस सविधान कि रक्षा करनी है

और एक बेहतर समाज बनाना है

Post a Comment

0 Comments