मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता 

में पीएम स्वानिधि योजना की 

समीक्षा बैठक सम्पन्न


बैंको के स्तर लम्बित आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत लोगो का ऋण वितरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए

प्रयागराज (राम आसरे)। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें द्वितीय चरण में ऋण वितरण से सम्बंधी समीक्षा की गयी, जिसमें बैंकों के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों का शत-प्रतिशत ऋण वितरित किए जाने के निर्देश दिए है साथ ही भारत सरकार की 8 योजना से vedors को जोड़े जाने से सम्बन्धित हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु विभागों को निर्देशित किया गया। यह योजना का शुभारंभ जनपद की नगर पंचायतो में भी किया जाना है, जिससे समस्त अधिशासी अधिकारीयो को भी 8 योजनाओं में मिलने वाले लाभ से अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी आवेदन अस्वीकृत हुए है, उसको पुनः आडिट कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती वर्तिका सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ोदा, समस्त बबैंकों के प्रतिनिधि, शहर मिशन प्रबंधक अंशुमन गौर, सुजीत कुमार सिंह, सुश्री सोनम पोपटानी व समस्त सामुदायिक आयोजक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments