भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक

भू-अर्जन से संबंधित मामलों 

की समीक्षात्मक बैठक



उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

एनएच-23 गुमला-पलमा परियोजना में शेष रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निदेश

राजस्व ग्रामों में भू-अर्जन के समय आवश्यकता पड़ने पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश

रांची शहर में बन रहे फ्लाई ओवर के कार्य में तेजी लाने का निदेश

उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 16 जनवरी 2023 को भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रांची श्रीमती अंजना दास, परियोजना निदेशक, एनएचएआई (पीआईयू) श्री विजय कुमार, प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पीआईयू, गुमला) श्री राजीव रंजन, अंचल अधिकारी, ओरमांझी श्री विजय कुमार केरकेट्टा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने एनएच-23 गुमला-पलमा परियोजना में मौजा जरिया में मुआवजा भुगतान की समीक्षा की। उपायुक्त द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए शेष रैयतों को जल्द से जल्द मुआवजा भुगतान करने का निदेश दिया गया। भू-अर्जन के उपरांत जान बूझकर उपद्रव करनेवालों पर उपायुक्त द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा राजस्व ग्रामों में भू-अर्जन के समय जरूरत पड़ने पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेश दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री राहुल कुमाार सिन्हा ने नारो टीकरा टोली आरओबी हेतु अंचल अधिकारी नगड़ी को शेष रैयतों से मुआवजा राशि के लिए आवेदन प्राप्त करने का निदेश दिया। उपायुक्त द्वारा एनएच-33 मौजा तमाड़ के सर्विस रोड संरचना का भुगतान कराने का भी निदेश दिया गया।

भारतमाला गोला ओरमांझी पथ परियोजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त द्वारा अंचल अधिकारी को ओरमांझी में रहकर गोला ओरमांझी पथ सेक्शन का भुगतान शीघ्रता से करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमाार सिन्हा द्वारा रांची शहर में बन रहे सभी फ्लाई ओवर की समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने बैठक में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि भौतिक सत्यापन में समस्या न हो, समस्या होने पर उसे दूर किया जाये। बैठक में उपायुक्त द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, बेड़ो का पहुंच पथ बनाने का भी निदेश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments