भीषण ठंड, गलन और कोहरे के
बावजूद निजी स्कूल के छोटे बच्चे
स्कूल जाने को मजबूर
कौशाम्बी(राम आसरे)। हांड कंपाती ठंड, गलन और घने कोहरे के बीच छोटे छोटे स्कूली बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है। स्कूल में ठंड को देखते हुए छुट्टी नही की गई है। जिसके चलते कंपकपाती ठंड और घने कोहरे के बावजूद स्कूली बच्चे स्कूल जाने को तैयार होकर सड़क पर खड़े है। कोहरा इतना अधिक है कि 50 मीटर तक भी कुछ नही दिख रहा है। वही विभाग के अधिकारियों ने अभी तक स्कूलों में छुट्टी का आदेश नही जारी किया है, जहां कांपते हुए बच्चे स्कूल जाने को मजबूर है। हांड कपाने वाली ठंड में स्कूल के बच्चे के साथ-साथ शिक्षक भी कहां पर रहे हैं लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बन हुआ है। यूपी के लखनऊ सहित कई जनपदों में स्कूली में छुट्टी कर दी गई गई लेकिन कौशाम्बी जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारी खुद तो गर्म बिस्तर और हीटर में बैठते है और मासूम छोटे बच्चो और शिक्षक को इस भीषण ठंड में स्कूल जाना पड़ रहा है। इस संबंध में जब स्कूल प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने बताया की सरकारी स्कूलों में छुट्टी के आदेश पहले से है लेकिन प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक सात जनवरी तक ही बंद करने का आदेश दिया गया था। जिसके चलते मजबूरी में स्कूल खोले गए है। उन्होंने बताया कि अभी तक न ही जिला अधिकारी का कोई आदेश आया है और न ही शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद करने के संबंध में कोई आदेश दिया है।

0 Comments