मासूम का गला रेतकर मौत के घाट उतारा

मासूम का गला रेतकर 

मौत के घाट उतारा


प्रयागराज(राम आसरे)। मऊआइमा क्षेत्र में सोमवार को दिन दहाड़े छह वर्षीय मासूम बच्चे को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। जिसने भी सुना, दांतों तले उंगली दबा ली। शव मिलने की जानकारी पाकर परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे। घटना गंगापार के मऊआइमा थाना क्षेत्र के बैरहना खानपुर गांव की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

बैरहना खानपुर गांव में सोमवार को एक मासूम बच्चे का रक्त रंजित शव झाड़ियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पता चला कि बैरहना खानपुर निवासी कासिम के छह वर्षीय बेटे मोहम्मद नाजिम की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। झाड़ियों में रक्त रंजित शव पड़ा था। उसके आसपास खून बिखरा था। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड की निशानदेही पर पुलिस ने मृत बच्चे के चाचा गुड्डू को हिरासत में ले लिया है। देर शाम समाचार लिखे जाने तक पुलिस पकड़े गए युवक से पूछतांछ कर रही है।

Post a Comment

0 Comments