MDA (फाइलेरिया विलोपन) कार्यक्रम 2023 को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक

MDA (फाइलेरिया विलोपन)

 कार्यक्रम 2023 को लेकर जिला 

टास्क फोर्स की बैठक








उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश

आंगनबाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी फाइलेरिया की खुराक

सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक खिलाई जाएगी खुराक

दवा के सेवन को लेकर उपायुक्त ने प्रचार-प्रसार के भी दिए निदेश

उपायुक्त, राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को MDA (फाइलेरिया विलोपन) कार्यक्रम-2023 की सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी राँची, जिला V.B.D. पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेड़ो एवं बुढ़मू, W.H.O. के डॉक्टर श्री मनोज, विभिन्न बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा एमडीए कार्यक्रम की सफलता को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गये।

बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि आंगनबाड़ी केंद्र को फाइलेरिया विलोपन की दवा खिलाने के लिए बूथ बनाया गया है। जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सेविका अपने बूथ पर दवा खिलाने का कार्य करेंगी। साथ ही सेविका सहियाओं के साथ मिलकर घर-घर जाकर दवा खिलाने का कार्य करेंगी। पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को जानकारी दी गई कि कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन कम से कम 20 घरों में दवा खिलाने और वॉल मार्किंग का काम किया जाएगा। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है इसका प्रतिकूल प्रभाव लंबी अरसे बाद दिखाई पड़ता है, धीरे-धीरे शरीर को प्रभावित कर मूल रूप लेते हुए शरीर को क्षति पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार सभी लोगों को आवश्यक खुराक दें।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने फाइलेरिया के उपचार और दवा खाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम गोष्ठी एवं सभा करने के निदेश दिये। उन्होंने कहा कि मरीजों की सूची नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर को भी दें। उन्होंने जल साहिया एवं स्वच्छ भारत अभियान के स्वयं सेवकों द्वारा दवा खिलाने हेतु लोगों को प्रेरित करने, स्वच्छता गाड़ी के माध्यम से फाइलेरिया रोधी दवा सेवन हेतु प्रचार-प्रसार करने के कार्य को बेहतर ढंग से करने के निदेश दिये।

स्कूलों में प्रातः वंदना के समय बच्चों एवं अध्यापकों को दवा सेवन हेतु प्रेरित करते हुए शपथ दिलवाने के साथ-साथ उपायुक्त द्वारा विभागीय निर्देशानुसार फाइलेरिया की दवा खिलाने हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

आपको बताएं कि फाइलेरिया क्युलेक्स मच्छर द्वारा फैलता है। जो जमे हुये गंदे पानी में अंडे देता है। फाइलेरिया का उपचार डीईसी गोली द्वारा संभव है। यदि व्यक्ति को डीईसी एवं एलबेंडाजोल की एक खुराक वर्ष में एक बार खिलायी जाये, तो 80 से 90 प्रतिशत तक इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियां की खुराक

★ 2 से 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली व एलबेंडाजोल की एक गोली।

★ 6 से 14 वर्ष की उम्र तक के बच्चे को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली।

★ 15 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं ऐलबेंडाजोल की एक गोली दी जायेगी।

Post a Comment

0 Comments