मिस्टर एंड मिसेज वाराणसी ब्यूटी का 2nd सेशन का प्रथम ऑडिशन मार्च महीने में

मिस्टर एंड मिसेज वाराणसी ब्यूटी

 का 2nd सेशन का प्रथम 

ऑडिशन मार्च महीने में


वाराणसी (राम आसरे)। जनपद की रहने वाली वर्तिका जैससवाल मिस इंडिया कोहिनूर 2 K 22 और एस वी इवेंट की फाउंडर लगातार बनारस के युवाओं के लिए ऐसा कुछ कर रही हैं जिससे उन्हें प्लेटफार्म मिलेगा और इसके माध्यम से जो युवा मॉडलिंग फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं उन्हें मौका मिले।

इन्होंने काफी कल्चरल फैशन शोज और ब्यूटी फैशन शो कराए हैं अंतिम फैशन शो 29 दिसंबर को ओम विलास बनारस में हुआ था बड़े-बड़े डिजाइनर पार्टिसिपेंट मॉडल्स में इस शो में भाग लिया।

अब युवाओं के लिए मिस्टर एंड मिसेज वाराणसी ब्यूटी का 2nd सेशन लांच होने वाला है जिसका प्रथम ऑडिशन मार्च महीने में होगा।

Post a Comment

0 Comments