सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग,
वीडियो वायरल होने के
बाद आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (राम आसरे)| ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक युवक द्वारा जमकर एक पिस्टल से फायरिंग की जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरसअल तुगलपुर में 28 जनवरी को एक सगाई समारोह का कार्यक्रम था। जिसमें सिकंदराबाद से आये धर्मेंद्र शर्मा ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जमकर फायरिंग की। इस दौरान फायरिंग का वीडियो भी बनाया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो तो तुगलपुर का है। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद थाने के हसनपुर जागीर के रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया।

0 Comments