जिलास्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारणी समिति की बैठक

जिलास्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन 

कार्यकारणी समिति की बैठक



उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

दलहन के वार्षिक कार्य योजना 2022-23 के अनुमोदित प्रस्तावों पर चर्चा

अनुमोदित प्रस्तावों के संबंध में उपायुक्त ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक 01 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन- दलहन एवं मोटे अनाज योजना के क्रियान्वयन हेतु वार्षिक कार्य योजना 2022-23 पर विचार विमर्श एवं अनुमोदन हेतु जिलास्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारणी समिति (DFSMEC) की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक-A स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन, पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन- दलहन के वार्षिक कार्य योजना 2022 -23 के अनुमोदित प्रस्ताव के तहत वार्षिक कार्य योजना कुल 90,75,715. 00 (नब्बे लाख पचहत्तर हजार सात सौ पंद्रह रू०) मात्र पर जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारणी समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन- मोटे अनाज के वार्षिक कार्य योजना 2022 -23 के अनुमोदित प्रस्ताव को 8,46,500.00 (आठ लाख छियालीस हजार पांच सौ रु०) मात्र पर जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारणी समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। इस योजना के संबंध में उपायुक्त-सह- अध्यक्ष द्वारा निम्न निदेश दिए गये :-

1. योजना के क्रियान्वयन में लाभुक के चयन प्रक्रिया में दोहरीकरण न करते हुए नए लाभुक को प्राथमिकता दें।

2. चयन के क्रम में कम से कम 30% महिला कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करे।

3. बीज वितरण कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य रखी जाए।

4. चयनित लाभुकों का पंजीकरण अवश्य करें।

5. प्रत्यक्षण से संबंधित स्थल का GEO TAGGING अवश्य करें।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन- दलहन योजनान्तर्गत राज्यादेश विलम्ब से प्राप्त होने के कारण वार्षिक कार्य योजना 2022-23 में खरीफ फसल का प्रत्यक्षण नहीं हो पाया, उन फसलों के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए गरम मूंग का प्रत्यक्षण कराएं जाने के प्रस्ताव पर जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारणी समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन- दलहन के वार्षिक कार्य योजना 2022 -23 में 20 % Inter Componental Changes के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव के अलोक में जिलास्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारणी समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि कृषि यंत्र से संबंधित जिन कृषि यंत्रों को लेने के लिए कृषक इच्छुक नहीं हैं, उन कृषि यंत्र माध में प्रावधानित राशि के अधीन कृषि यंत्र Rotavator, Pump set, Pipe लेने का निर्णय लिया गया।

साथ ही यह निर्णय लिया गया कि कृषि यंत्र मद में भौतिक लक्ष्य उपरान्त उक्त मद अवशेष राशि से अतिरिक्त भौतिक लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त द्वारा योजना का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments