गाजियाबाद के एलीवेटेड रोड पर खुलेआम शराब पार्टी

गाजियाबाद के एलीवेटेड रोड पर 

खुलेआम शराब पार्टी




गाजियाबाद(राम आसरे)। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद शहर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में 4-5 लड़के सड़क पर शराब पीते हुए और हथियार लहराते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार कुछ युवक पहले गाड़ी में बंदूक में गोली भरते हुए और शराब पीते नजर आ रहे हैं। इसके बाद हरियाणवी गाना बजाकर ये युवक गाड़ी से बाहर निकल जाते हैं और सभी अपना बंदूक लहराने लगते हैं। इस दौरान एक युवक के हाथ में शराब का गिलास भी दिख रहा है।
इस दौरान गाड़ी से उतर कर एक युवक अपने गले में दो बंदूक लटकाकर डांस करता हुआ भी नजर आ रहा है। यह वीडियो इंद्रापुरम के एलीवेटिड रोड थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और तत्काल मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में यह सामने आया कि गाड़ी कविनगर में रहने वाले राजा चौधरी की है। वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

Post a Comment

0 Comments