हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रोजेक्ट
बंद कराने पहुंचे झामुमो समर्थकों
और कंपनी मजदूरों के बीच झड़प
धनबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। कतरास स्थित बीसीसीएल की हिलटॉप आउटसोर्सिंग सोमवार को अचानक रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बताया जाता है कि कतरास के हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंदी किए जाने का आंदोलन पूर्व निर्धारित था। विस्थापन और मुआवजा की मांग को लेकर बंदी कराने की घोषणा की गई थी। पांडेडीह और बेलदारिया बस्ती के ग्रामीण विस्थापन और मुआवजे की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व में हिलटॉप आउटसोर्सिंग को बंद कराने पहुंचे थे, जिसके बाद आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों ने बंदी कराने पहुंचे लोगों का विरोध कर दिया और देखते ही देखते आउटसोर्सिंग पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों ओर से मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे से दोनों तरफ से बरसने लगे।
झामुमो के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण आउट सोर्सिंग बंद कराने पहुंचे थे। मजदूरों के आक्रोश के आगे बंद कराने पहुंचे झामुमो नेता हरेंद्र चौहान के समर्थक भी घुटने टेक दिए हैं। मजदूरों के आक्रोश और उनके द्वारा किए गए मारपीट के बाद मौके से सभी भाग गए है। मामले की सूचना मिलने के बाद कतरास पुलिस बल मौके पर पहुंची हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/प्रभात
0 Comments