दिनदहाड़े वकील की हत्या, तहसील में चैंबर के अंदर घुसकर वारदात को दिया अंजाम

दिनदहाड़े वकील की हत्या, 

तहसील में चैंबर के अंदर घुसकर

 वारदात को दिया अंजाम


गाजियाबाद(राम आसरे)। जिले में बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां कोर्ट में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की हत्या कर दी। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वकील अपने चैंबर में बैठे हुए थे। घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, यह वारदात थाना सिहानीगेट इलाके की है। यहां तहसील में वकील अपने चैंबर में बैठे थे। उसी दौरान अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और वकील पर गोलीबारी कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
वकील की हत्या की खबर से आसपास हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। हमलावरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वकील अपने चैंबर में बैठे थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। पुलिस टीम बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है।

Post a Comment

0 Comments