जागो और जगाओ फाउंडेशन
संस्था द्वारा स्केटिंग रोल बॉल
खेल प्रतियोगिता संपन्न
वाराणसी (राम आसरे)। महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वाराणसी बरेका मैदान पर जागो और जगाओ फाउंडेशन संस्था द्वारा स्केटिंग रोल बॉल खेल का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य आथिति अनिल राजभर के प्रतिनिधि संजय सिंह द्वारा रोल बाल जूनियर टीम के बच्चो को सम्मानित ट्राफ़ी और मेडल देकर किया गया तथा खेल में आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर जागो और जगाओ फाउंडेशन के शशांक श्रीवास्तव ने सभी मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया व पत्रकारों को बताया कि
राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का सफर 29 अगस्त साल 2012 से शुरू हुआ था। 29 अगस्त की तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि इस दिन महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था। बता दें कि प्रयागराज में जन्में मेजर ध्यानचंद को इस खेल में महारत हासिल थी।
हमारी संस्था द्वारा सभी खेलों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाता है और खासकर भारत के भविष्य बच्चों के विकास के लिए समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाते रहते है।
इस अवसर पर अद्यक्ष ज्योति कुमारी, उपाध्यक्ष यशा मौर्या, सदयस रंजू देवी, सदस्य अनीता सिंह, ख़ुशबू, रानीप्रिय, धर्मेंद्र, जनसेवक कार्तिकेय के दवारा किया गया।
0 Comments