हेतापट्टी थाना थरवई में हुई घटना का सफल अनावरण

हेतापट्टी थाना थरवई में हुई 

घटना का सफल अनावरण




जनपद शाहजहाँपुर के थाना निगोही स्थित गाँव ईशापुर, मिल्किया के बद्दीक मारवाड़ी घुमन्तू गिरोह द्वारा घटना कारित की गयी थी


पुलिस मुठभेड़ में 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार


गिरोह के लिये रेकी करने वाली 05 महिला गिरफ्तार


लूटे गये जेवरात(चांदी एवं सोना), 73064/- रूपये बरामद


शंकरगढ़ में हुयी गिरफ्तारी के कारण पकड़ा गया घटना कारित करने वाला गैंग


प्रयागराज (राम आसरे)। गुरुवार को थाना शंकरगढ़ में गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ से मिली लीड एवं मुखबिर की सूचना पर हेतापट्टी थाना थरवई में हुई घटना (मु0अ0सं0-234/23) के सफल अनावरण के लिये चल रहे गहन अभियान में कुछ महत्वपूर्ण दिशा मिली थी। इसी क्रम में थाना थरवई, थाना नवाबगंज व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रविवार की सुबह समय करीब 03.30 पर लालगोपालगंज, थाना नवाबगंज पर मुठभेड़ में 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये। मुखबिर की इस सूचना पर कि घटना मे शामिल अभियुक्तगण रेलवे स्टेशन लालगोपालगंज से भोर वाली ट्रेन पकड़ कर लखनऊ की ओर जाने वाले है, प्रभारी एसओजी गंगानगर, प्रभारी निरीक्षक थरवई व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन लालगोपालगंज मार्ग पर मुठभेड़ के उपरान्त 04 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 02 तमंचा .315 बोर 02 खोखा कारतूस .315 बोर एवं थाना थरवई की हत्या सहित लूट की घटना से सम्बंधित माल की बरामदगी की गयी। इस मुठभेड़ मे अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ लड्डू एवं कुशलपाल उर्फ कृष्णा के पैर मे गोली लगी है। आरोपियों से पूछताछ के उपरान्त गिरफ्तार अभियुक्त दयाराम एवं नन्हे उर्फ जयराम की निशानदेही पर इनके परिवार की 05 महिलाओ को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत मनीलाल का ईनारा के पास से गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से हत्या सहित लूट की घटना से सम्बंधित रूपये व सोने चाँदी के आभूषण बरामद किये गये, इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध मे थाना नवाबगंज मे मु0अ0सं0-361/23 धारा 307 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. दयाराम पुत्र स्व0 पुत्तू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
2. धीरेन्द्र उर्फ लड्डू पुत्र कृपाल निवासी ग्राम मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
3. नन्हे उर्फ जयराम पुत्र कृपाल निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
4. कुशल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
अभियुक्त दयाराम पुत्र स्व0 पुत्तू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0- 0007/23 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत
2.मु0अ0सं0- 296/19 धारा-380/457 भा0द0सं0 थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत
3.मु0अ0सं0- 300/19 धारा-380/411/457 भा0द0सं0 थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत
4.मु0अ0सं0- 301/19 धारा-398/401 भा0द0सं0 थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत
5.मु0अ0सं0- 486/14 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत
6.मु0अ0सं0- 558/14 धारा-2/3 उप्र0 गिरोह बंध समाज विरोधी क्रिया कलाप( निवारण) अधिनियम थाना बरखेड़ा जनपद पीलीभीत
7.मु0अ0सं0- 442/17 धारा-380/457 भा0द0सं0 थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत
8.मु0अ0सं0- 260/16 धारा-323/354/452 भा0द0सं0 थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
9.मु0अ0सं0- 676/16 धारा-60 आबकारी थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
10.मु0अ0सं0- 234/23 धारा 302/394/452/323/506 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज
11.मु0अ0सं0- 361/23 धारा 307 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ लड्डू पुत्र कृपाल निवासी ग्राम मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुरका आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0-374/21 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना जैथरा जिला एटा
2.मु0अ0सं0-304/21 धारा 379/411 भा0द0सं0 थाना निगोही जिला शाहजहाँपुर
3.मु0अ0सं0-414/21 धारा 457/380/411 भा0द0सं0 थाना बण्डा जिला शाहजहाँपुर
4.मु0अ0सं0-507/21 धारा 307/411/34 भा0द0सं0 थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर
5.मु0अ0सं0-511/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर
6.मु0अ0सं0-650/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना रोजा जिला शाहजहाँपुर
7.मु0अ0सं0- 234/23 धारा 302/394/452/323/506 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज
8.मु0अ0सं0-361/23 धारा 307 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
नन्हे उर्फ जयराम पुत्र कृपाल निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0-361/23 धारा 307 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. मु0अ0सं0- 234/23 धारा 302/394/452/323/506 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज
कुशल पाल उर्फ कृष्णा पुत्र नन्हे सिंह निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-361/23 धारा 307 भा0द0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
2. मु0अ0सं0- 234/23 धारा 302/394/452/323/506 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-

1. बेलावती पत्नी दयाराम निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
2.शान्ति देवी पत्नी धीरेन्द्र उर्फ लड्डू निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
3.वेदवती पत्नी नन्हे निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
4.लीलावती पत्नी स्व0 कृपाल निवासी ग्राम ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
5.गंगादेवी उर्फ झिलमिला पत्नी स्व0 बलीराम निवासी मिलकिया थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर
अभियुक्ता बेलावती पत्नी दयाराम निवासी ईशापुर थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर का आपराधिक इतिहास-

1.मु0अ0सं0- 471/19 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 थाना मिलक जनपद रामपुर
2.मु0अ0सं0- 516/19 धारा-457/380/411 भा0द0सं0 थाना मिलक जनपद रामपुर
3.मु0अ0सं0- 27/20 धारा-399/402/307 भा0द0सं0 थाना मिलक जनपद रामपुर
4.मु0अ0सं0- 234/23 धारा-302/394/452/323/506 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज
अभियुक्ता शान्ति देवी, वेदवती, लीलावती और गंगादेवी उर्फ झिलमिला उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*

1. मु0अ0सं0- 234/23 धारा- 302/394/452/323/506 भा0द0सं0 थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज
माल बरामदगी-

1. अभियुक्त धीरेन्द्र उर्फ लड्डू उपरोक्त के पास से 01 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर , 4000/- रूपये व 02 अदद अंगूठी(चांदी)
2. कुशलपाल उर्फ कृष्णा उपरोक्त के पास से 0 तमंचा .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर , 8500/- रूपये व 02 अदद अंगूठी(चांदी)

3. अभियुक्त दयाराम उपरोक्त के पास से लूट का 01 अदद मोबाइल फोन, 3500/- रूपये, 02 अंगूठी (चांदी), 09 अदद रेलवे टिकट

4. अभियुक्त नन्हे उर्फ जयराम उपरोक्त के पास से 8000/- रूपये व 02 अंगूठी चांदी की

5.अभियुक्ता लीलावती उपरोक्त के पास से 12 बिछिया(चांदी), 02 पायल(चांदी), 05 अदद कड़ा(चांदी), 05 अदद चूड़ी(सोना), 02 माँग का टीका(सोना), 7500/- रूपये व 01 अदद आधार कार्ड, 01 लोहे का सब्बल, 01 चटाई।

6.अभियुक्ता गंगादेवी उपरोक्त के पास से 13 बिछिया(चांदी), 05 बाली(सोना) 04 पायल, 06 कड़ा(चांदी), 08 छल्ले(चांदी), 01 मछली आकार की आकृति (चांदी), 5500/- रूपये व 01 वोटर आईडी कार्ड , 01चटाई

7. अभियुक्ता वेदवती उपरोक्त के पास से 06 बिछिया, 03 पायल, 15 कड़ा(चांदी), 03 चूड़ी(सोना), 13000/- रूपये, 09 अंगूठी(चांदी), 01 वोटर आईडी कार्ड व 01 पासबुक, 01 डण्डा, 01 चटाई।

8. अभियुक्ता शान्ति देवी उपरोक्त के पास से 13 बिछिया, 05 पायल, 04 कड़ा(चांदी), 12 छल्ले(चांदी), 02 अदद कान का टॉप्स(पीली धातु) 03 बैग, 11000/- रूपये, 01 आर0सी0 व 01 अदद पैन कार्ड, 01 सूजा

9. अभियुक्ता बेलावती उपरोक्त के पास से 05 अंगूठी(सफेद धातु), 04 पायल(सफेद धातु), 16 कड़ा(सफेद धातु), 07 बिछिया(सफेद धातु), 09 छल्ले(सफेद धातु), 01 नगदार लॉकेट(पीली धातु) 01 अदद चेक बुक, 02 आधार कार्ड, 02 अदद ई-श्रम कार्ड व 12064 /- रूपये ।

कुल माल बरामदगी – 73064 /- रूपये, 51 बिछिया (सफेद धातु), 22 अंगूठी (सफेद धातु), 18 पायल (सफेद धातु), 46 कड़ा (सफेद धातु), 08 चूँड़ी (पीली धातु), 02 टॉप्स (पीली धातु), 02 बाली (पीली धातु), 02 माँग टीका (पीली धातु), 29 छल्ले (सफेद धातु), 01 नगदार लॉकेट (पीली धातु), 01 मछली आकार का आकृति (सफेद धातु), सब्बल, सूजा, डण्डा, बैग, चेक बुक, आर0सी0, पासबुक, आधार कार्ड, वोटर आई0डी0 कार्ड, ई-श्रम कार्ड, 03 चटाई
अभी तक की पूछताछ के अनुसार सामान्यतः गैंग द्वारा अपराध कारित करने का तरीका-

अन्तर्जनपदीय घुमंतू गिरोह के सदस्य डेरा बनाकर औरतो और बच्चो के साथ रहते है, जिनमे महिलाऐं चटाई, खिलौने आदि बेचने का दिखावा कर घूम-घूम कर सोने चाँदी की दुकानो(विशेषतः ग्रामीण क्षेत्र की दुकानो) की रेकी करती है, टारगेट चिन्हित होने के पश्चात गिरोह के सदस्य सी0सी0टी0वी0 कैमरो की निगरानी से बचते हुये शाम को खेतो के रास्ते निकलते है। इनके पास सब्बल तथा पेंचकस रहते है। पूर्व चिन्हित टारगेट के आस-पास से मौका देखते हुये पेड़ की डाल तोड़कर डण्डे आदि की व्यवस्था करते है, फिर आधी रात के आस पास चिन्हित किये गये दुकान/मकान पर पहुँचते है। एक व्यक्ति पूर्व चिन्हित दरवाजे पर दस्तक देता है, दरवाजा खुलने पर अभियुक्तगण एक साथ घुस कर चिन्हित दुकान/मकान मे मौजूद व्यक्तियो/औरतो/बच्चो के सिरो पर प्रहार करके लूट-पाट करते है। घटना को अन्जाम देने के पश्चात अभियुक्तगण तुरन्त ही अपने डेरे की जगह बदल देते है। एक ही समय में इनके अलग-अलग गिरोह कई डेरे डालकर अलग-अलग स्थानों पर घूमते रहते है। एक ही गाँव में एक से अधिक घर अथवा दुकान पर घटना करते समय ये पुलिस को गुमराह करने के लिये अपनी संख्या एवं अपने कपड़े बदल लेते है। इस तरह एक ही घटनाक्रम के बारे में पीड़ितों का बयान, अभियुक्तों की संख्या एवं उनकी पहचान के बारे में अलग-अलग हो जाता है और पुलिस के गुमराह होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
अभियुक्तों से प्राथमिक पूछताछ-
गिरफ्तार अभियुक्तों से अभी तक हुयी प्राथमिक पूछताछ से पता चला है कि यह गिरोह प्रयागराज में हेतापट्टी में घटित घटना से लगभग एक सप्ताह पहले आया था। यह गिरोह जनपद शाहजहाँपुर से बरेली होते हुये ट्रेन से प्रयागराज पहुँचा था। यह गिरोह प्रयागराज के भिन्न-भिन्न स्थानों में डेरा डालकर रह रहा था।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर के द्वारा एक डेडीकेटेट टीम का गठन किया गया है जो इस गिरोह के पिछले वर्ष के मूवमेन्ट ज्ञात कर उन स्थानों से और अधिक जानकारी जुटायेगी।

Post a Comment

0 Comments