पुलिस मुठभेड़, चार गिरफ्तार दो को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़, चार 

गिरफ्तार दो को लगी गोली


सर्राफा व्यवसायी से लूट 24 घंटे में खुलासा

कौशाम्बी(राम आसरे)। चरवा कोतवाली क्षेत्र में बाइकर्स गैंग ने सर्राफा व्यापारी को दिनदहाड़े तमन्चा सटा कर लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसको 24 घंटे में पुलिस मुठभेड़ में 4 बदमाशो को धर दबोच कर घटना का खुलासा करने में कामयाब रही।
समसपुर गांव का अनूप कुमार सोनी पुत्र मन्नी लाल सोनी सर्राफा व्यवसाई है। बीते शुक्रवार को दिन के उजाले में गौहानी की तरफ से फेरी कर के अपने गांव वापस आ रहे व्यापारी को काजू के टीका का पूरा गांव के ठीक सामने तालाब के पास तीन अज्ञात अपाची सवार बदमाशों ने तमंचा लहराते हुए मोटरसाइकिल को रोका था। तमंचा सटाकर नौ हजार नगदी समेत, हजारों के सोने, चांदी के जेवरात लूटकर फरार होने में सफल हो गये थे।घटना से इलाका में हड़कंप मच गया था। बरहाल पुलिस मुठभेड़ में चायल स्थित गुंगवा का बाग में चार आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी मिल रही है जिसमें लोगों के हाथ व पैर में गोली भी लगी है जिन्हें इलाज के लिए पुलिस अस्पताल ले गई थी।

Post a Comment

0 Comments